कानपुर

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, किया गया सावधान

IMD heavy rain in these 10 districts in next 3 hours आईएमडी ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार अगले तीन घंटों में इन 10 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। लोगों को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार निकालने की सलाह दी गई है।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

IMD heavy rain in these 10 districts in next 3 hours आईएमडी ने मौसम को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार अगले 3 घंटे में औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी 10 जिलों में बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 35 मिली मीटर और एयरफोर्स स्टेशन चकेरी में 126.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि दोनों जगह की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है। अगले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ बदल गरजने और बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा कानपुर में 13 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में रविवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में बादल गरजने के साथ जोरदार बारिश होगी। 65 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में 13.6 मिली मीटर बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा कानपुर में 14 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने का अनुमान है।तेज हवाओं के साथ बादल गरजने की भी संभावना है।‌आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 78 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में 20.6 मिली मीटर बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा 15 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। तेज हवाओं के साथ बादल गरजने की संभावना है। बारिश भी हो सकती है। 75 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में 12.01 मिली मीटर बारिश हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर