कानपुर

मौसम विभाग में 17 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें क्या कहता है मौसम विभाग?

IMD issued Orange Alert for 17 districts मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 40 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी तूफान चलने की भी संभावना है। बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है। ‌

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
(फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

IMD issued Orange Alert for 17 districts आईएमडी ने इटावा, कन्नौज, लखनऊ सहित 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बादल गरजने की संभावना है। झमाझम बारिश भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त 40 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी मौसम खराब रहने की संभावना है। जिनमें प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, चंदौली आदि जिले शामिल हैं। ‌

ये भी पढ़ें

August month Public Holidays: 9, 10, 14, 15, 16, 17 अगस्त को रहेगा अवकाश, जानें वजह

17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी इटावा, मैनपुरी, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, उन्नाव, कानपुर नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है‌। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान माध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, कन्नौज, बाराबंकी, लखनऊ, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, कासगंज, इटाह, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर श्रावस्ती शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार यहां पर इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अचानक तेज हवा चलने की संभावना है। जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है। बारिश होने की भी जानकारी दी गई है।

Updated on:
06 Aug 2025 04:17 pm
Published on:
06 Aug 2025 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर