कानपुर

डांडिया नृत्य के दौरान विशेष समुदाय के युवक बीच सड़क पर पिटाई, क्या कहते हैं डीसीपी?

Kanpur Dandiya dance special community youth beaten Bajrang Dal कानपुर में डांडिया नृत्य के दौरान विशेष समुदाय के युवक के आने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होंने उसकी सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि यदि किसी को शिकायत थी तो पुलिस को सूचना देनी थी।

less than 1 minute read
Oct 05, 2024

Kanpur Dandiya dance special community youth beaten Bajrang Dalउत्तर प्रदेश के कानपुर में डांडिया नृत्य के दौरान विशेष समुदाय का युवक भी पहुंच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता डांडिया नृत्य में पहुंच गए। जहां उनकी निगाह विशेष समुदाय के एक युवक पर पड़ गई। जिसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस मामले पर कमिश्नरेट पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है। डीसीपी ने बताया कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। किसी को शिकायत थी तो थाना या डायल 112 पर सूचना देनी थी। अब नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला स्वरूप नगर थाना क्षेत्र का है।

Kanpur Dandiya dance special community youth beaten Bajrang Dal स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के मोती झील में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक युवक विशेष समुदाय का युवक अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पहुंच गए और उन्होंने विशेष समुदाय के युवक को पकड़ लिया। जिसकी जमकर पिटाई कर दी।

क्या कहते हैं डीसीपी कानपुर?

Kanpur Dandiya dance special community youth beaten Bajrang Dal इस संबंध में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यदि किसी को कोई शिकायत थी तो डायल 112 पर जानकारी देनी थी या फिर क्षेत्र के थाने में अपनी शिकायत दर्ज करनी थी। उन्होंने कहा कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर