Kanpur Municipal Corporation clerk arrested taking bribe, vigilance कानपुर नगर निगम में भ्रष्ट बाबू को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जो एसीपी देने के नाम पर 10 हजार की दूसरी किस्त रिश्वत के रूप में ले रहा था।
Kanpur Municipal Corporation clerk arrested taking bribe, vigilance action उत्तर प्रदेश के कानपुर में विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर नगर निगम के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसने एसीपी निकलवाने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। 10 हजार की दूसरी किस्त लेने के दौरान पीड़ित ने विजिलेंस को जानकारी दे दी। इसके बाद घेरे बंदी कर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। घटना के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार बाबू को विजिलेंस वाले खींचकर अपने साथ ले गए। मामला कानपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के पीए से जुड़ा हुआ है। जो विभाग में विज्ञापन और कार्मिक का काम देख रहा था।
Kanpur Municipal Corporation clerk arrested taking bribe, vigilance action कानपुर नगर निगम के जोन 2 में संविदा चालक मोहम्मद असलम के पिता मोहम्मद इश्तियाक विभाग से रिटायर हुए थे। वह बेलदार पद में कार्य कर रहे थे। जिनका एसीपी विभाग में बकाया था। मोहम्मद असलम बकाया एसीपी के भुगतान के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा था। संबंधित बाबू राजेश यादव बार-बार विभाग के चक्कर लगवा रहा था।
Kanpur Municipal Corporation clerk arrested taking bribe, vigilance action बाबू राजेश यादव ने एसीपी भुगतान के लिए 30 हजार की रिश्वत मांगी। जिसमें 20 हजार दे चुका था। शुक्रवार को 10 हजार देना था। पिछले ढाई सालों से दौड़ रहा मोहम्मद असलम ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दे दी। विजिलेंस की सलाह पर शुक्रवार को बीमारी का बहाना बनाकर पैसे नहीं दिए। शनिवार को वह 10 हजार देने गया। रिश्वत लेने के दौरान विजिलेंस में राजेश यादव को रख हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम में लीडर इंद्र कुमार रावत, हिंदू यादव सहित अन्य मौजूद थे।