Loudspeakers removed from mosques after Ram Navami कानपुर में मस्जिदों के ऊपर लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुतवल्ली और प्रबंधकों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप लाउडस्पीकरों की आवाज रखें।
Loudspeakers removed from mosques after Ram Navami कानपुर में रामनवमी के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया। जिन मस्जिदों पर दो से अधिक लाउडस्पीकर लगे थे। उन्हें हटाया गया। इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ध्वनि प्रदूषण रोकने में सहयोग करें। मुतवल्ली और प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि दो से अधिक लाउडस्पीकर ना लगाएं। ध्वनि को मानक के अनुरूप नियंत्रित रखें।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 6 अप्रैल रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर जिला प्रशासन ने सशक्त रुक अपनाया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया गया। जिसको लेकर शोभायात्रा संचालकों में नाराजगी थी। आज कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने साढ़, रावतपुर, रेल बाजार, काकादेव सहित अन्य क्षेत्र में स्थित मस्जिदों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां पर दो से अधिक लाउडस्पीकर पाए गए उन्हें उतारे गये। पुलिस की देखरेख में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए।
कानपुर में ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है। इस संबंध में उन्होंने मस्जिदों के मुतवल्ली एवं प्रबंधक को निर्देशित किया कि दो से अधिक लाउडस्पीकर ना लगाएं। ध्वनि तीव्रता को मानक के अनुरूप रखा जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। इस संबंध में उन्होंने नगर वासियों से भी सहयोग करने की अपील की है।