Maha Kumbh 2025 Prayagraj, Railways canceled many long distance trains इटावा में रेलवे स्टेशन का डीएम और एसएसपी ने सघन निरीक्षण किया। इस दौरान महाकुंभ को लेकर की गई तैयारी को भी देखा। प्रयागराज की तरफ जाने वाली लंबी दूरी की कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया।
Maha Kumbh 2025, Crowd of devotees, trains going through Prayagraj canceled महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आज प्रयागराज में मौनी अमावस्या का अमृत स्नान हो रहा है। जहां भगदड़ में कई जान चली गई है। जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। 6 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। जिसमें लंबी दूरी की गाड़ियां भी शामिल है। इसके अतिरिक्त टूंडला कानपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी रद्द है। डीएम और एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जिनमें महानंदा, मूरी, नीलांचल, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल है। प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। कानपुर से टूंडला के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। इसकी जानकारी इटावा रेलवे स्टेशन के इंक्वारी काउंटर पर दी गई है।
जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों यात्रियों की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था को भी देखा निर्माणाधीन पार्किंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा भी मौजूद थे।