कानपुर

जुम्मे की नमाज: सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ सूचना देने पर होगी कार्रवाई, बनाई गई नई टीम

New team take action against misleading, provocative information on social media कानपुर में जुम्मे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी तैयारी की। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक अलग से टीम बनाई गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। जानते हैं इस विषय में क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त के सेंट्रल?

2 min read
Apr 11, 2025

New team take action against misleading, provocative information on social media कानपुर में जुम्मे को नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। जिसमें रिजर्व पुलिस और आर्म्ड पुलिस ने भी हिस्सा लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए अलग से एक टीम गठित की गई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक और भड़काऊ सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जुम्मे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस वालों को लगाया गया है ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया, बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण महेश कुमार के साथ रिजर्व पुलिस बल और आर्म्ड पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों से बातचीत भी की गई और उन्हें शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में सहायक पुलिस आयुक्त बाबू पुरवा, सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता, प्रभारी निरीक्षक बाबू पुरवा, प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त सेंट्रल?

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सेंट्रल जोन के सभी संवेदनशील चौराहों पर पुलिस बल को लगाया गया है। धार्मिक गुरु और महिलाओं से लगातार संपर्क में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर प्रदर्शन के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनकी मौलाना और धर्म गुरुओं से लगातार बातचीत हो रही है। प्रदर्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Also Read
View All

अगली खबर