Western disturbance, cyclone, Shakti storm मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ़्ते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही साइक्लोन और अरब सागर में उठने वाले शक्ति नाम के तूफान के मिलने से मौसम खतरनाक होने की संभावना है। 2 जून तक यही स्थिति बनी रहेगी।
Western disturbance, cyclone, Shakti storm सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत में नमी बनी हुई है। बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी। जिसके कारण 25 जून से शुरू हुआ नौ तपा का असर देखने को नहीं मिलेगा। विशेष गर्मी नहीं पड़ेगी। दक्षिण पश्चिम मानसून की हवाएं जेट की स्पीड में आ रही है। 20 जून तक मानसून के कानपुर पहुंचने की संभावना है। अगले हफ्ते एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके साथ ही एक साइक्लोन और अरब सागर से उठने वाला शक्ति नाम का तूफान के मिलने से देश के मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आएगा।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोन और शक्ति तूफान के आपस में टकराने से खतरनाक मौसम बनने की संभावना है। कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बुंदेलखंड क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी इसका असर पड़ेगा। बादल गरजने के साथ कहीं हल्की-फुल्की तो कहीं जोरदार बारिश होगी। 28 मई से 2 जून के बीच यही स्थिति बनी रहेगी।
डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि इन परिस्थितियों में तापमान अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है। नौ तपा में भी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी। जो 25 जून से शुरू हुआ है। इस दौरान तापमान में कमी रहेगी। लेकिन उमस के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 70 से 80 प्रतिशत उमस (humidity) पहुंच जाएगी। हीट इंडेक्स 54-55 से 58 तक बना रहेगा। लेकिन तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा।