2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक्सयूवी ने डंपर में मारी टक्कर, चार की मौत, सीएम ने शोक व्यक्त किया

Agra Lucknow Expressway horrific accident उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। जब महिंद्रा एक्सयूवी कार आगे चल रही डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है।

2 min read
Google source verification
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे दर्दनाक हादसा, 4 की मौत (फोटो सोर्स- X)

फोटो सोर्स- X

Agra Lucknow Expressway horrific accident उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया।‌ जब एक्सयूवी कार ने आगे चल रहे डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।‌ जबकि एक घायल है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया गया। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। ‌क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीनों की पहचान कर ली गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एक घायल गाजियाबाद में आरक्षी के पद पर है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है। ‌‌समाचार लिखते लिखते खबर मिली कि कानपुर भेजे गए घायल की भी मौत हो गई है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर महिंद्रा एक्सयूवी कार आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन कार सवारों की मौके पर मौत हो गई। एक घायल है। जिसकी पहचान गाजियाबाद राज नगर के आरक्षी के रूप में हुई। मृतकों में तीनों की पहचान कर ली गई हैं। जिनमें विनय पाठक निवासी हाल पता राजनगर गाजियाबाद (मूल निवासी बिहार राज्य), सीमा उपाध्याय निवासी राजनगर गाजियाबाद, उमेश सिंह निवासी अज्ञात शामिल है।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?

घटना की जानकारी मिलते मौके पर यूपीडा की टीम और स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी कार की रफ्तार काफी अधिक थी। जिसके कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल को कानपुर भेजा गया है।‌ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ‌

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर हुई दुर्घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में तेजी लाने और घायलों को अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। समाचार लिखते लिखते खबर मिली कि कानपुर भेजे गए घायल की भी मौत हो गई है। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ में यह जानकारी दी।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग