कानपुर

प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा: बीजेपी अक्षत देकर व्यापारियों को जनसभा में आने का दे रही आमंत्रण

PM Kanpur visit कानपुर में आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अंडरग्राउंड मेट्रो सहित कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग को आमंत्रित किया गया।‌

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

PM Kanpur visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसमें कानपुर मेट्रो भी शामिल है।‌ इसके साथ ही सीएम ग्रिड योजना फेज-1, मंधना- बिठूर- परियर मार्ग का चौड़ीकरण, नर्वल मोड़-डिफेंस कॉरिडोर रोड का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि जनसभा में आने के लिए अक्षत देकर सभी को आमंत्रित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएसए कानपुर मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। इस दौरान 140 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। चुन्नीगंज कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी पावर हाउस और नेवेली पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सीएसए कानपुर में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। सीएसए केंपस, एचबीटीयू, मेडिकल कॉलेज केंपस बड़े पैमाने पर कार और बसों के पार्किंग की भी जगह निर्धारित की गई है।

क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष?

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए व्यापारियों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं। ‌इस मौके पर महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, युवा मोर्चा के साथ जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद है। व्यापारियों को अक्षत देकर आमंत्रण दिया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर