7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी सतर्क, बताया कैसा रहेगा 24 अप्रैल का मौसम?

PM Narendra Modi Kanpur visit, Meteorologists alert about weather, कानपुर में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी सतर्क है। मौसम का लगातार विश्लेषण किया जा रहा है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 24 अप्रैल का मौसम कैसा रहेगा?

less than 1 minute read
Google source verification

PM Narendra Modi Kanpur visit, Meteorologists alert about weather प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मौसम वैज्ञानिक भी 24 अप्रैल के मौसम को लेकर विश्लेषण कर रहे हैं। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि 24 अप्रैल तक दिन में गर्मी पड़ेगी। लेकिन रात का मौसम सुहाना रहेगा। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रहने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों पर हो रही बर्फबारी का असर रात के मौसम में दिखाई पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की योजना: प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 परिवारों का होगा चयन, प्रतिवर्ष 1.25 लाख रुपए की हो जाएगी आमदनी

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को कानपुर में प्रधानमंत्री की सभा हो रही है। इस दिन तापमान 42 डिग्री के ऊपर नहीं जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर गंगा के मैदानी भागों पर भी दिखाई पड़ेगा। पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण रात में हवा ठंडी रहेगी। ऐसे में रात और सुबह सुहाना रहेगा। लेकिन दिन में गर्मी रहेगी।

तापमान 42 डिग्री असर 44 डिग्री का

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिम बंगाल और अरब सागर की तरफ से आने वाली मौसमी हवाओं का असर दिन में दिखाई पड़ेगा। उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। 42 के तापमान में 44 डिग्री का असर दिखाई पड़ेगा। 25 अप्रैल के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होगी। कहीं-कहीं तापमान 44 डिग्री भी पहुंच सकता है।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग