कानपुर

तेज बारिश के कारण धंस गया रेलवे ट्रैक; यात्रियों की जान गले में अटकी और फिर…

कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसने के कारण यात्रियों की जान गले में अटक गई. तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया. जानिए कैसे ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला?

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
कानपुर में रेल हादसा टला। इमेज सोर्स-X

Kanpur News: चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास भारी बारिश होने के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया। गनीमत रही की ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें

CM Yuva Udyami Yojana: 18 साल वाले युवा ले सकेंगे बिना ब्याज के 5 लाख तक लोन; सिर्फ इस शर्त को पूरा करना जरूरी

भिवानी से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

दरअसल, कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी से प्रयागराज जा रही थी। फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर बढ़ते समय मरियानी अंडरपास के पास ड्राइव को अचानक ट्रैक में हलचल के साथ झटके महसूस हुए। जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए।

तेज बारिश कारण धंस गई पटरी

ट्रेन करीब 45 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर आस-पास सुरक्षित जगहों पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई। इसी वजह से पटरी का एक हिस्सा धंस गया। ट्रेन के अचानक रुकने के बाद गाड़ी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

मौके पर रेलवे पुलिस बल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को स्थिति के बारे में बताते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया। गनीमत रही की किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। साथ ही सभी यात्री सुरक्षित हैं। हर कोई लोको पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय की तारीफ कर रहा है। धंसी हुई पटरी की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें

क्या UP में खाद का संकट? सरकार के पास पर्याप्त भंडार तो फिर क्यों भटक रहे हैं किसान, जानें कारण

Published on:
12 Jul 2025 03:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर