कानपुर

पुलिस, पीएसी, जेल वार्डन, फायरमैन की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी 3 वर्ष की छूट? जानें क्यों?

Relaxation of 3 years in maximum age in police recruitment process? यूपी में पुलिस, पीएसी, जेल वार्डन, फायरमैन की आगामी भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिल सकती है। भाजपा विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। ‌

less than 1 minute read
Jun 21, 2025

Relaxation of 3 years in maximum age in police recruitment process? कानपुर से भाजपा विधायक ने उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, जेल वार्डन, फायरमैन की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि पिछले कई वर्षों से भर्ती प्रक्रिया बाधित रही है। 2018 के बाद से भर्तीयों का आयोजन नियमित रूप से नहीं हो पाया है। जिसके कारण अभ्यर्थी अपनी उम्र पार कर चुके हैं। अपने पत्र में उन्होंने कोविड-19 महामारी और प्रशासनिक कर्म का भी हवाला दिया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री को लिखा है।‌ जिसमें उन्होंने मांग की है कि 2018 के बाद भर्ती प्रक्रिया नियमित न होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति जो 2018 के बाद से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इस कारण अब लाखों युवा 18 से 22 वर्ष की आयु पार कर गए हैं। इसके साथ ही भविष्य में होने वाली भर्तियों में आवेदन करने से भी वंचित हो गए हैं।

2018 के बाद अधिकतम आयु पार कर चुके लोगों को मिले मौका

भाजपा विधायक ने कहा कि उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए मानवीय दृष्टिकोण से 2018 की अंतिम भर्ती के पश्चात आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को आगामी पुलिस, पीएसी, जेल वार्डन, फायरमैन की भर्तियों में 3 वर्ष की विशेष छूट दी जाए। जिससे कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके। साक्ष्य के तौर पर अभ्यर्थियों के सामूहिक प्रार्थना पत्र भी संलग्न किये गये है।

Published on:
21 Jun 2025 06:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर