कानपुर

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: तीन दिन की रेकी और फिर की चोरी, 40 लाख के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

Theft in jeweler shop, Jewelry worth 40 lakhs recovered कानपुर में पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक ऐटा का रहने वाला है। चोरी का 90 प्रतिशत माल पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने घटना का खुलासा किया है।

2 min read
Jan 06, 2025

Theft in jeweler shop, Jewelry worth 40 lakhs recovered उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में ताला तोड़ चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का 90‌ प्रतिशत माल बरामद किया गया है। जिनमें एक कानपुर का और दूसरा ऐटा का रहने वाला है। डीसीपी सेंट्रल ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से चोरों तक पहुंच गया। मुखबिर की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। पकड़े गए आरोपियों में एक ज्वेलर्स की दुकान में ही चोरी करता था। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित जुगल किशोर ज्वेलर्स की दुकान पर 30-31 दिसंबर की रात को ताला तोड़कर चोरी हो गई थी। जिसमें चोर लाखों रुपए की जेवर चुरा ले गए थे। इस संबंध में थाना में तहरीर देकर जुगल किशोर ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच की। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि त्रिनेत्र के माध्यम से लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान

सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े। जिनके विषय में जांच की गई तो पाया गया कि विश्वनाथ कुशवाहा ने जुगल किशोर की रेकी की। उसने देखा कि जुगल किशोर रोज सुबह आता है और रात को 8:30 बजे दुकान और घर के गेट में ताला बंद करके चला जाता है। जिससे विश्वनाथ को यह जानकारी प्राप्त हुई की रात में यहां कोई नहीं रहता है। इसके बाद एटा निवासी दलबीर लोधी के साथ घटना को अंजाम दिया।‌

ज्वेलर्स व्यापारी को टारगेट करते थे

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया नवाबगंज थाना प्रभारी, सर्विलांस, एसओजी के प्रयासों से चोर की गिरफ्त में आए हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें सफलता मिली। चोरी का 90 प्रतिशत मॉल बरामद किया गया है। ‌पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ हो रही है। दलवीर लोधी ज्वेलर्स व्यापारी को ही टारगेट करता था‌। इस घटना में केवल दो ही चोर शामिल थे।

Also Read
View All

अगली खबर