Kanpur News: कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़े दो अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं। एक विवाहित महिला अपने पड़ोसी प्रेमी संग फरार हो गई, जिसे पुलिस ने 8 घंटे में बरामद कर लिया। वहीं, दूसरी युवती रात के अंधेरे में अपने ममेरे भाई के साथ भाग गई, जिसकी तलाश जारी है।
Two shocking cases of love affair in Kanpur: यूपी के कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग से जुड़े दो अजीबोगरीब और चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां एक विवाहित महिला अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार हो गई, वहीं दूसरी ओर एक नाबालिग किशोरी अपने ममेरे भाई के साथ रात के अंधेरे में घर से भाग निकली। दोनों ही घटनाओं ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।
मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के सैमसी गांव का है, जहां दो साल पहले एक महिला की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। रविवार को वह अपने मायके आई थी और अपनी मां के साथ सरसौल बाजार गई थी। बाजार जाते समय अचानक वह लापता हो गई।
मां द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद महाराजपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही महिला की तलाश तेज की गई। महज आठ घंटे में पुलिस ने महिला को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया।
हालांकि, जब महिला को वापस लाया गया और उसके पति को बुलाया गया, तो उसने अपने पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। थाना परिसर में देर रात तक हंगामे की स्थिति बनी रही। परिवार और पुलिस की मौजूदगी में अंततः महिला ने सबकी सहमति से अपने प्रेमी के साथ जाने का निर्णय लिया।
दूसरा मामला एक नाबालिग युवती से जुड़ा है जो अपने ममेरे भाई के साथ घर से फरार हो गई। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनका भांजा पढ़ाई के सिलसिले में उनके घर आया था। इसी दौरान उसकी बेटी से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
रविवार की मध्य रात्रि को किशोरी किसी बहाने से घर से बाहर निकली और फिर लौटकर नहीं आई। रात करीब 12 बजे के आसपास मोहल्ले में एक संदिग्ध कार देखी गई थी। परिवार ने तुरंत खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
किशोरी के पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।
इन दोनों घटनाओं के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एक ओर विवाहिता का अपने प्रेमी के साथ फरार होना और पति को ठुकरा देना चर्चा का विषय बना है, वहीं किशोरी का अपने ममेरे भाई के साथ भाग जाना सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से चिंता का कारण बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों की जांच संवेदनशील तरीके से की जा रही है। खासकर किशोरी की बरामदगी प्राथमिकता है, क्योंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है।