कानपुर

यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला गिरफ्तार

UP ATS big action, giving ordinance factory information to Pakistani spy कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले अभियुक्त को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ लखनऊ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

UP ATS big action, giving ordinance factory information to Pakistani spy कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्ताननी खुफिया एजेंसी को भेजने वाले अभियुक्त को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। जांच में जानकारी मिली थी पाकिस्तान एजेंट नेहा शर्मा से फेसबुक के माध्यम से अभियुक्त संपर्क में आया था।‌ गोपनीय सूचनाओं दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा है।

उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है।‌ कुमार विकास कानपुर देहात के शाहजहांपुर थाना शेट्टी का रहने वाला है।‌ जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था। पूछताछ में जानकारी मिली कि पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ उसकी मुलाकात 2025 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। पाकिस्तानी नेहा शर्मा का यह छद्म नाम है और खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कर्मचारी बताकर दोस्ती की। व्हाट्सएप मेसेंजर के माध्यम से बातचीत होती थी। ‌दोनों लूडो एप के माध्यम से भी बातचीत करते थे।

यूपी एटीएस थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज

यूपी एटीएस की पूछताछ में जानकारी मिली कि पैसे के लालच में उसने ऑर्डनेंस फैक्ट्री में निर्माण होने वाले गोले, कर्मचारियों की अटेंडेंस सीट, ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अंदर की मशीन, प्रोडक्शन संबंधी चार्ट आदि की फोटो, गोपनीय सूचनाएं तथाकथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजा था। इसके साथ ही कुमार विकास ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत पाकिस्तानी एजेंट को देकर देश में अस्थिरता पैदा करना कर सकता था। थाना एटीएस लखनऊ में कुमार विकास के खिलाफ संगत धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर