कानपुर

खुशखबरी: यूपी के शिक्षकों को मिल रहा है बड़ा अवसर, जिले के अंदर और बाहर से होगा परस्पर तबादला

UP teachers mutual transfer उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 5 जून तक पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसमें जिले के अंदर और जिले के बाहर के भी शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।

less than 1 minute read
May 20, 2025

UP teachers mutual transfer उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले को लेकर आदेश दिया गया है। यह तबादला जिले के अंदर और जिले के बाहर से भी होंगे। परस्पर स्थानांतरण के अंतर्गत शिक्षकों को यह सुविधा मिल रही है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अपने आदेश में यह जानकारी दी है। सभी शिक्षक जो परस्पर तबादले के लिए प्रयासरत है। उन्हें 26 में तक अपना जोड़ा बनाना है। 28 मई को तबादला का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में परस्पर स्थानांतरण का आदेश दिया गया है। जिसमें शिक्षकों को अपना जोड़ा (पेयर) खुद ही बनाना पड़ेगा। जिले के अंदर तबादले के लिए 29 मई से 6 जून के बीच ओटीपी शेयर किया जाएगा। जिसके माध्यम से जोड़ा बनाने वालों को लाभ मिलेगा। इसके लिए 9 जून को तबादला आदेश जारी कर दिया जाएगा। 10 जून से 15 जून के बीच की तारीख कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की निश्चित की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर होने वाले शिक्षकों की संख्या 31 हजार और जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए 39 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है।

29 मई से 5 जून के बीच होने शिक्षक कार्यक्रम

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अपने आदेश को बताया है कि एक जिले से दूसरे जिले के बीच 19 मई से 26 मई तक शिक्षक अपना जोड़ा बन सकते हैं। जिसके साथ परस्पर तबादला (mutual transfer) करना है। 28 मई को तबादला आदेश जारी कर दिया जाएगा। 29 मई से 5 जून के बीच शिक्षकों को कार्य मुक्त करने के साथ पदभार भी ग्रहण करना पड़ेगा।

Published on:
20 May 2025 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर