उत्तर प्रदेश में विजिलेंस टीम इस समय भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने के लिए कहर बनकर विभागों के भ्रष्ट कर्मचारियों पर टूट पड़ी है। कुछ घंटों के अंतराल में एक साथ तीन जगह एक्शन लिया गया है।
एक तरफ जहां कानपुर में विजिलेंस टीम ने दो जगहों पर एक्शन लेते हुए दो भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़ा वहीं अमेठी में भी एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
कानपुर में विजिलेंस टीम ने विक्रय विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। जानकारी सामने आई है कि नीरज भूखंड रजिस्ट्री के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। दूसरी ओर बाबूपुरवा सीओ ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी जिसका नाम शाहनवाज खान बताया जा रहा है, को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार है।
यूपी के अमेठी में एंटी करप्शन विजिलेंस टीम ने एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है। फैजाबाद यूनिट ने अमेठी में एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस तरह से कुछ ही घंटों के अंतराल में किए गए इन ताबड़तोड़ एक्शन से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि ऐसे ही योगी सरकार लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी।