कानपुर

‘तुम इतने काले क्यों हो?’, अफसर ने शिक्षक से पूछा ऐसा सवाल कि मच गया बवाल

Why are you so dark कानपुर में रंगभेद का मामला सामने आया है। जिसमें समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक ने शिक्षकों से कहा कि तुम इतने काले क्यों हो? इस संबंध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

2 min read
May 23, 2025
कानपुर के एक स्कूल में रंगभेद का मामला सामने आया है।प्रधानाध्यापक ने डीएम से मामले की शिकायत की है। फोटो सोर्स- डीएम कानपुर 'X'

Why are you so dark कानपुर में रंगभेद का मामला सामने आया है। जिसमें विद्यालय श निरीक्षण करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने शिक्षकों से कहा कि तुम इतने काले क्यों हो? वेतन से वसूली होगी। उपनिदेशक के रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर शिक्षकों नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उपनिदेशक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने बताया कि उपनिदेशक की शिकायत आई है। शिक्षकों ने बताया है कि उन्हें काला कहा गया है। मामला बी आर अंबेडकर विद्यालय आनंद बाग का है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रंगभेद का मामला सामने आया है। जिसमें बीआर अंबेडकर विद्यालय आनंद बाग के शिक्षकों ने समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक महिमा मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि बीते 16 मई को समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक महिमा मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण करने के लिए आई थी। इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतने काले क्यों हो? बोली विद्यालय में काम करने वाले दोनों शिक्षकों को एक हजार रुपए दें। उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इस पर उपनिदेशक नाराज हुई। बीआर अंबेडकर विद्यालय आनंद बाग समाज कल्याण विभाग से अनुदानित है।

डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी

जिलाधिकारी ने शिक्षकों की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि घटना को लेकर शिक्षकों से लिखित शिकायत मांगी गई है। उपनिदेशक को भी जवाब देने को कहा गया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Updated on:
23 May 2025 01:21 pm
Published on:
23 May 2025 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर