करौली

करौली के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा; बाजार रहे बंद

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा घटित होने से करौली के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Jul 13, 2025
Photo- Patrika Network

Karauli News: कोटा के दीगोद उपखंड क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा घटित हो गया। इस हादसे में करौली के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 5 बजे बुढादीत गांव के पास चंबल पुल पर हुआ।

हादसे की सूचना के बाद करौली के सर्राफा बाजार सहित कई इलाकों में दुकानें बंद रखी गईं। सीताबाड़ी क्षेत्र स्थित मृतकों के घर पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें

iPhone 16 खरीदने की चाह में अपराधी बने 2 छात्र, आलू व्यापारी की 10 लाख की चेन लूटी; पुलिस ने ऐसे पकड़ा

जानकारी को मुताबिक, मृतकों में दो सगे ज्वेलर भाई अनिल सोनी (48) और ब्रजेश सोनी (45), उनकी मां गीता सोनी (63) और बहनोई सुरेश सोनी (45) शामिल हैं। सुरेश सोनी सरकारी शिक्षक थे और उनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि ज्वेलर परिवार शनिवार रात करौली के सीताबाड़ी इलाके से इंदौर गया था। जहां अनिल के बेटे रानू की सगाई और गोदभराई कार्यक्रम आयोजित था। रानू बेंगलुरु में इंजीनियर हैं। रात 9 बजे परिवार मिनी बस से वापस करौली के लिए रवाना हुआ था। सगाई समारोह से लौट समय मिनी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

पुलिस का अनुमान है कि मिनी बस तेज रफ्तार में थी और संभवत: ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मिनी बस में कुल 14 लोग सवार थे। घायल 10 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से चार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल कोटा में चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटा भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के रामगंज में देर रात बवाल, दो गुटों में जमकर पथराव से फैली दहशत, कई थानों की पुलिस ने डाला डेरा

Published on:
13 Jul 2025 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर