रेल गाडियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए औचक सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गंगापुर सिटी में रेल गाडियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में औचक सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी क्रम में कोटा-बयाना रेल मार्ग पर जनशताब्दी एक्सप्रेस व कोटा-यमुना ब्रिज आगरा में चैकिंग की गई।
इस दौरान 110 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे 36 हजार 535 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान गंगापुरसिटी के अलावा सवाईमाधोपुर, बयाना रेलवे स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की जांच की गई।
टीम में लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, नरेन्द्र सिंह चौधरी, शुभम सिंह एवं आरपीएफ स्टाफ शामिल रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।