करौली

Karauli: 2 KM तक घाटी की होगी कटाई, सड़क चौड़ी होने से 48 गांवों को मिलेगा फायदा

घाटी की कटाई व सुदृढ़ीकरण कार्य से गांवों में विकास की राह खुलेगी।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
Photo- Patrika

गुढ़ाचंद्रजी के मुहाना गांव से दो किमी लंबी गढ़ोरा घाटी की कटाई व चौड़ाईकरण कार्य की मांग को लेकर लोगों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गढ़ोरा घाटी की कटाई व चौड़ाईकरण कार्य की मांग की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

घाटी की कटाई हो जाए तो चार दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकती है। साथ ही घाटी की कटाई व सुदृढ़ीकरण कार्य से गांवों में विकास की राह खुलेगी।

भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह गुढ़ा, दशरथ सिंह सिसोदिया आदि ने बताया कि कस्बे से दो किलोमीटर दूर मुहाना गांव से गढ़ोरा की दूरी मात्र दो किलोमीटर दूर है। लेकिन घाटी के कारण चार दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों को करीब तीस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गुढ़ाचंद्रजी पहुंचना पड़ता है। घाटी की कटाई कार्य से गढ़ोरा, घूमना, बूजोट सहित चार दर्जन गांवों के लोग गुढ़ाचंद्रजी से सीधे जुड़ सकते हैं।

इससे गुढ़ाचंद्रजी के बाजार में भी ग्राहकी बढ़ेगी तो व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा। इसके अलावा दौसा जिला मुयालय सहित चार दर्जन गांवों की दूरी कम होगी। लोगों ने गढ़ोरा घाटी की कटाई सहित चौड़ाईकरण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।

Published on:
14 Jun 2025 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर