Omelet Dispute leads To Murder: झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपियों ने संजय पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Rajasthan Murder News: राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन इलाके में कुछ दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मामूली बात पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात हिण्डौन के झारेड़ा गांव में घटित हुई थी, जहां मृतक संजय जाटव अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान आमलेट मांगने को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपियों ने संजय पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक संजय जाटव, ग्राम बदलेटा थाना बालघाट का निवासी था और पिछले कुछ समय से हिण्डौन में रह रहा था। हत्या के बाद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और आस.पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने ओम हरी मीणा और मुकेश मीणा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया कि शराब के नशे में आमलेट बनाने की बात हुई थी, इसी बात पर हत्या कर दी।
इस पूरी कार्रवाई को हिण्डौन सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। नई मंडी थाना पुलिस ने भी इसमें सहयोग किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ अन्य मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।