करौली

Reservation: राजस्थान में फिर उठी SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण की मांग, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया विश्वास

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर SC-ST आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर मांग उठी है। जानें पूरा माजरा...

less than 1 minute read
Sep 04, 2024

ST-SC Reservation: राजधानी जयपुर में आरक्षण वर्गीकरण (Classification in SC-ST Reservation) को लेकर परिवर्तन संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में जिला अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में करौली शहर व कैलादेवी कस्बे से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिला अधिवेशन का संचालन प्रदेश प्रचार सचिव प्रवीण लखन ने किया।

मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख विनोद आम्बेडकर रहे। अधिवेशन में संस्था प्रमुख ने कहा कि फैसले को अविलंब पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर लागू कर हक वंचित समाज के साथ न्याय करें, ताकि इन जातियों में भी शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे और प्रशासन में इनकी भी उचित भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

राजनीतिक भागीदारी के प्रश्न शेष

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Reservation) के फैसले के बाद शिक्षा और प्रशासन में तो पहुंचने की आस जगी है, लेकिन राजनीतिक भागीदारी का प्रश्न अभी भी शेष है। जब तक शिक्षा प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी का सम्पूर्ण आंदोलन सफल नहीं होता तब तक हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

ये रहे मौजूद

अधिवेशन में परिवर्तन संस्था राजस्थान के संरक्षक सत्यनारायण अनोरिया , केंद्रीय सलाहकार डॉ. रविंद्र पंवार, महाराष्ट्र कॉर्डिनेटर राजेश टांक, जयपुर शहर पंच कमेटी अध्यक्ष मनोज चांवरिया , महिला शक्ति रश्मि गुजराती एवं उषा चरनाल, विशिष्ठ अतिथि रहे।

अधिवेशन में दिलीप कुमार, सोहन चावरिया, रामबाबू गोड़ीवाल, सूरज डागर, अमित कुमार बौद्ध, दिलीप टांक, ज्ञानचंद गोडीवाल, चेतन ढंडोरिया आदि मौजूद रहे।

Published on:
04 Sept 2024 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर