राजस्थान में रोडवेज बस की सीधी सेवा नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
बालघाट कस्बे से गंगापुरसिटी जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस की सीधी सेवा नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बालघाट से गंगापुरसिटी के लिए सीधे रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर ग्रामीण बसीम, सिराज, मओल, लाला, शकील, साजिद, गोदू मीणा आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बालघाट कस्बे से वाया नांगल शेरपुर, जहांनगर मोरड़ा, कमालपुरा, धवान, घोलेटा, तिमावा होकर गंगापुर सिटी के लिए रोडवेज बस संचालन की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि रोडवेज बस के अभाव में 20 गांवों की करीब 50 हजार आबादी को परेशानी हो रही है। निजी वाहनों में सफर करना पड़ता है। जिससे अधिक किराया देना पड़ता है। ओवरलोड वाहनों में सफर करना पड़ता है। निजी बस चालक, जीप चालक आदि मनमानी करते हैं। इधर, मामले में रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक गजानंद जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर रूट का सर्वे कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।