8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: इस मार्ग के लिए पहली बार चलेगी रोडवेज बस, खुशी से खिले ग्रामीणों के चेहरे

राजस्थान परिवहन निगम ने पहली बार इस मार्ग के लिए बस सेवा संचालित की है। जिससे ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। जानें ...

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan roadways bus new

राजस्थान परिवहन निगम के सवाई माधोपुर आगार की ओर से देई (बूंदी) से गोवर्धन धाम उत्तप्रदेश वाया गंगापुर सिटी, नादौती होते हुए नई रोडवेज बस सेवा संचालन के आदेश जारी किए हैं। बस का संचालन मंगलवार से होगा। सवाईमाधोपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक गजानंद जांगिड़ ने बताया कि बस का संचालन होने से गणेश धाम रणथंभौर सवाईमाधोपुर, मेहंदीपुर बालाजी तथा गोवर्धन धाम उत्तरप्रदेश दर्शन के लिए आने-जाने वाले भक्तों सहित अन्य लोगों को लाभ मिल सकेगा। यह बस सेवा सुबह 06.40 बजे देई से प्रस्थान कर 12 बजे नादौती आएगी। शाम चार बजे गोवर्धनजी पहुंचेगी।

वापसी में सुबह साढ़े छह बजे गोवर्धनजी से रवाना होकर 11 बजे नादौती आएगी। शाम चार बजे देई नैनवा पहुंचेगी। 5 नवंबर से बस संचालन के आदेश जारी कर दिए हैं। बस सेवा के संचालन पर भाजपाईयों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खुशी जताई है। इस बस सेवा के संचालन की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमरन सिंह खटाना ने गत दिनों सवाई माधोपुर डिपो के मुख्य प्रबंध गजानन जांगिड़ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस मार्ग पर अब दौड़ेगी रोडवेज बस, MLA ने नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी