
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने शनिवार से बयाना से धौलपुर के लिए नई बस सेवा शुरू की है। शनिवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर बस को धौलपुर के लिए रवाना किया।
विधायक डॉ. बनावत ने कहा कि बयाना से धौलपुर के लिए बस सेवा शुरू होने से विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे पहाड़ी-बाड़ी स्टेट मेगा हाईवे के गांव ब्रह्मबाद, सूपा, खेरिया मोड़, वस्त्रावली, बंध बारैठा, महमदपुरा, तरसूमा, गढ़ी बाजना एवं दूरददराज डांग क्षेत्र सहित बसेड़ी, बाड़ी और धौलपुर जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो सकेगी।
Published on:
22 Sept 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
