Bus operations started in Girls College
कटनी. गर्ल्स कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से बस सेवा का शुभारंभ किया गया। विधायक संदीप जायसवाल ने महाविद्यालय परिसर से गुलवारा और पन्ना मोड़ के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस सेवा को शुरू करने में जिला प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिसमें कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिला परिवहन विभाग ने बस संचालन के लिए सहयोग किया।
बता दें कि गुलवारा में 8 माह से कॉलेज शिफ्ट है, तभी से बेटियों को कॉलेज जाने में समस्या हो रही थी। जून माह से नगर निगम की सिटी बसें बंद हो जाने से कॉलेज के छात्राओं को और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कई छात्राओं को पैदल चलकर कॉलेज पहुंचना पड़ रहा था। ऑटो व इ-रिक्शा में अधिक किराया देकर पहुंचने की मजबूरी बनी हुई थी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने कहा कि बस सुविधा से छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने छात्राओं के लिए सरहनीय कदम बताया।
पत्रिका की पहल ने लाया रंग
उल्लेखनीय की छात्राओं की समस्या को पत्रिका के द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया। छात्राओं को हो रही पीड़ा को बयां किया। लगातार कॉलेज प्रबंधन, कलेक्टर व विधायक से सुविधा चालू कराने के संबंध बात की। पत्रिका की खबरों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बसों का इंतजाम कराया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद मंगलवार से दो बसों का संचालन शुरू कराया गया।
लगाएंगी अतिरिक्त फेरे
बसों का संचालन जुहला बाइपास से कॉलेज, रेलवे स्टेशन से कॉलेज, बस स्टैंड से कॉलेज, राधा स्वामी सत्संग भवन व गुलवारा मोड़ से कॉलेज तक चलाने का निर्णय लिया गया है। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने कहा कि यदि छात्राओं की संख्या अधिक होगी तो बसों का अतिरिक्त राउंड लगवाए जाएंगे। इस दौरान डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. किरण खरादी, सुनीता श्रीवास्तव, केजे सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, बिनेश यादव, नागेंद्र यादव, डॉ. केजी सिंह, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, अंजनेय तिवारी, भीम बर्मन, प्रेमलाल कांवरे आदि मौजूद रहे।