29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधी हत्याकांड का चार माह बाद पुलिस ने किया खुलासा, देखें वीडियो

Police revealed the blind murder case after four months

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 10, 2024

स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटनी. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चार माह पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुदरी में 20-21 जून की रात में फूलचंद भूमिया (30) जो खेत की रखवाली के लिए निकला था, जिसका शव एक गड्ढे में डला हुआ पाया गया। जिस पर थाना स्लीमनाबाद में मर्ग प्रकरण कायम कर जांच में लिया। जांच दौरान मृतक की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके पाया गया कि मृतक के सिर, पसलियों और रीढ़ की हड्ड्डियों में गहरी चोटों के कारण मौत हुई है, जिससे जाहिर हुआ कि चोटें सामान्य दुर्घटना के कारण नहीं थीं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें


पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। आरोपियों की पहचान एवं पूछताछ जांच के दौरान पुलिस ने बाल मुकुंद उर्फ मोनू सोनी और आयुष सोनी को संदिग्ध पाया। जब फूलचंद भूमिया अपने खेत की तरफ जा रहा था तो इन दोनों ने उसका रास्ता रोक लिया और मोनू सोनी ने फूलचंद भूमिया से कहा कि तुमने सोनू भैया के खिलाफ एससी-एसटी का केस लगाया है, उसमें समझौता कर ले और इसके बदले रुपए ले ले, तो फूलचंद बोला 3000 दे दो तो मोनू ने कहा कि मैं 5000 दे दूंगा, लेकिन पास में बैठे आयुष ने बोला की एक और दे दो, इस बात को लेकर फूलचंद नाराज हो गया और बोला कि मेरे को गरीब आदिवासी समझ के रखा है, क्या जो मुझे इस प्रकार सौदा कर रहे हो और उसके बाद गाली गलौज करते हुए फूलचंद भूमिया अपने खेत की तरफ चला गया। आयुष सोनी एवं मोनू को यह बात नागवार गुजरी।

मैहर घुमाने के बहाने उत्तरप्रदेश से स्लीमनाबाद लाए, शराब पिलाकर की हत्या, पेट्रोल डालकर लगाई आग

बदल लेने मारपीट
बदला लेने दूसरे रास्ते से उसका पीछा करते हुए खेत की रखवाली करते हुए आम के पेड़ के पास खड़ा मिल गया। फिर आयुष सोनी एवं मोनू सोनी बोले हाथापाई की, जिसमें आयुष सोनी द्वारा मृतक भूमिया के नाक पर एवं मुंह पर घूंसा मारा गया, जिससे मृतक के नाक से खून निकलने लगा और वह लडखड़़ाने लगा। इसके बाद दोनों ने उसके साथ और मारपीट की और गड्ढे में धकेल दिया, जिससे मृतक गड्ढे में गिर गया गड्ढे में गिरने के बाद मोनू और आयुष ने बारी-बारी करके उसकी छाती पर पैरों से वार किया जिसके कारण उसकी हड्डी टूट गई पसलियां टूट गई और उसे फिर वही छोडकऱ अपने घर चले गए। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने घटना की पूरी सच्चाई बताई। इस मामले में बालकृष्ण उर्फ मोनू सोनी (31) व आयुष सोनी (23) निवासी ग्राम गुदरी थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के उपरांत उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।