कटनी

दीपावली में दमकेगा होम एप्लायंसेस का कारोबार, बाजार हुआ तैयार, यहां ऑफर की बहार

deepawali home appliances business

2 min read
Oct 26, 2024
deepawali home appliances business

बाजार में रहेगी उपहारों की बहार, शोरूम संचालकों व दुकानदारों ने की खास तैयारी, अन्य सामग्रियों की जमकर हो शुरू हुई बिक्री

कटनी. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही कटनी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। होम एप्लायंसेस, सजावटी सामान, कपड़े, और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। बाजार की हर दुकान और शोरूम में खरीदारों का तांता लगा हुआ है। इस बार ग्राहकों का रुझान खासकर होम एप्लायंसेस पर ज्यादा है, जिसमें नए-नए उपकरणों की खरीदारी हो रही है। परिवार के लोग और विशेषकर घर की महिलाएं त्योहार के इस खास मौके पर अपने घर को सजाने और नया सामान खरीदने की तैयारी में जुटी हुई हैं।
पिछले कुछ सालों में, खासकर 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण व्यापार में काफी मंदी देखी गई थी। 2023 में भी अपेक्षित रूप से बिक्री नहीं हो पाई थी, लेकिन इस साल 2024 में व्यवसायियों को उम्मीद है कि बाजार में खरीदारों की भीड़ और खरीदारी के बढ़ते जोश से अच्छी बिक्री होगी। इस बार धनतेरस, पुष्य नक्षत्र और दीपावली के अवसर पर विशेष ऑफर्स और छूट के कारण ग्राहकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। कारोबारी यश चमडिय़ा का कहना है अभी से बिकवाली शुरू हो गई है। त्योहार को लेकर खास तैयारी की गई है। इस बार बेहतर कारोबार का अनुमान है।

ग्राहकों के लिए ऑफर्स की बहार
त्योहारी सीजन के इस महत्वपूर्ण अवसर को ध्यान में रखते हुए शोरूम और दुकानदारों ने बाजार को सजाने और नए स्टॉक लाने की पूरी तैयारी कर ली है। होम एप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सजावटी सामानों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं, ताकि ग्राहक अच्छी खरीदारी कर सकें। इसके साथ ही फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए लोगों का रुझान देखा जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में बाजार की चमक और बढऩे की उम्मीद है। नई बस्ती निवासी अशोक दुबे का कहना है कि वे प्रतिष्ठित दुकान से ही खरीदी करते हैं। तीन पीढिय़ों से ही सामग्री एक ही स्थान से ले रहे हैं। विश्वसनीयता के कारण वे वहां से जुड़े हुए हैं।

त्योहार में धूमधाम से होगी खरीदी
पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इस अवसर पर शोरूम और दुकानों में विशेष छूट और आकर्षक उपहार योजनाओं की वजह से खरीदारी का माहौल जोरों पर है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बाजारों की चमक-धमक पिछले वर्षों से कहीं अधिक होगी, और लोग अपने घरों को सजाने के लिए नए और आधुनिक सामान खरीदेंगे।

Published on:
26 Oct 2024 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर