Fraud Case : जिले में ठगी की अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। यहां जेवर चमकाने के बहाने महिला से लगभग 1 लाख रूपए कीमत के जेवर की ठगी की गई है। इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस।
Fraud Case :मध्य प्रदेश के कटनी में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आसानी से फरार भी हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कुठला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाका में सामने आई है। यहां दो अज्ञात ठगों ने जेवर चमकाने के बहाने एक महिला से करीब 1 लाख रुपए के गहने ठग कर फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम चाका वार्ड नंबर 3 में रहने वाले 35 वर्षीय भोले पिता राजेंद्र प्रसाद परोहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 13 फरवरी की शाम करीब 5 बजे घर पर महिलाएं मौजूद थीं। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और जेवर चमकाने की बात कही। युवकों की बातों में आकर पहले दो महिलाओं ने अपने जेवर साफ कराए। जब सब ठीक लगा तो भोले परोहा के परिवार की एक महिला ने भी अपने सोने और चांदी के जेवर उन्हें दे दिए। युवकों ने पहले चांदी के जेवर साफ कर वापस कर दिए, लेकिन जैसे ही महिला चांदी के गहने अंदर रखने गई, दोनों ठग सोने की झुमकी, मंगलसूत्र और मोती की माला (कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपये) लेकर फरार हो गए।
जेवर लेकर दोनों ठग चंपत हो गए। पहले तो परिवार ने उन्हें आसपास तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर में इस तरह की ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अजनबियों से सावधान रहें और किसी भी संदेह जनक गतिविधि की तुरंत सूचना दें। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ठगों को तलाशने में जुटी हुई है।