कटनी

CSP ख्याति के पिता ने वीडियो कॉल पर DIG को बताई पुलिस की बर्बरता

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीएसपी बंगले में हुई मारपीट की जांच करने पहुंचे डीआईजी, बोले- ऑडियो की नहीं हो पा रही पुष्टि

4 min read
Jun 03, 2025
Investigation in famous Katni SP case

कटनी. पूर्व सीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके पति तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के बीच विवाद की वजह रहे कटनी एसपी अभिजीत रंजन के हटने के बाद भी मामला ठंडा नहीं पड़ा है। दरअसल इस मामले को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो से हडक़ंप मचा है और पुलिस की साख पर बट्टा लगा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा भी अब पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है लेकिन गालीबाज डीएसपी प्रभात शुक्ला का ऑडियो वायरल होने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का रविवार देर रात तबादला होने के बाद सोमवार को डीआईजी अतुल सिंह पूरे मामले की जांच करने कटनी पहुंचे। उन्होंने घटना के दौरान थाना परिसर में मौजूद रहे एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया से घटना की विस्तृत जानकारी ली। सीएसपी के बंगले में परिजनों को पकडऩे पहुंचे डीएसपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली टीआई अजय सिंह के अलावा महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को तलब किया।

सीएसपी के पिता ने वीडियो कॉल पर दिया बयान

पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए तहसीलदार व सीएसपी के परिवार से भी जांच अधिकारी डीआइजी अतुल सिंह ने बात की। बताया गया कि घटना की वजह से परिवार के लोग खौफजदा है। सीएसपी की वृद्ध नानी व तहसीलदार की माता का स्वास्थ्य अबतक खराब है। डीआईजी ने सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेन्द्र मिश्रा से बात की तो वे वीडियो कॉल पर बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए। पीडि़त नागेन्द्र मिश्रा के बयान को रिकॉर्ड किया गया। वीडियो कॉल पर ही सीएसपी के पिता ने पुलिस की बर्बारता की कहानी डीआईजी से बयां की।

डीएसपी सहित थाना प्रभारियों के दर्ज हुए बयान

पीडि़त परिवार से चर्चा करने के बाद डीआईजी ने सीएसपी के बंगले में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के भी बयान दर्ज किया। डीएसपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली टीआइ अजय सिंह सहित महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा से डीआईजी ने घटनाक्रम को लेकर बात की और वास्तविकता जानकर उनके बयान कलमबंद किए।

सीएसपी बंगले में बंद मिले सीसीटीवी कैमरे

सीएसपी बंगले में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी जांच के दौरान खराब पाए गए। कैमरे खराब होने के कारण घटनाक्रम रिकॉर्ड नहीं हो सका। कैमरे बंद होने को लेकर सीएसपी ख्याति ने जांच अधिकारी से कहा कि उनके पति ने ही विवाद के पहले कैमरों की तार तोड़ दी थी। हालांकि यह जांच का विषय है कि कैमरे कैसे बंद हैं।

ऑडियो की हो रही जांच

मामले की जांच कर रहे डीआईजी अतुल सिंह से पत्रिका ने डीएसपी के गाली देने वाले वायरल ऑडियो पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑडियो सामने आया है लेकिन कैसे बनाया और किसका है इसको लेकर पुष्टि नहीं हो पा रही है, इसकी जांच करवा रहे हैं। प्रभात शुक्ला के भी बयान लिए जा रहे है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें डीएसपी प्रभात शुक्ला द्वारा ख्याति मिश्रा के पिता को चांटे मारने और गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था। सीएसपी बंगले में हुए विवाद के बाद जांच अधिकारी ने सीएसपी ख्याति मिश्रा से भी पूछताछ की। हालांकि उनके बजान दर्ज नहीं किए गए लेकिन घटना को लेकर डीआईजी ने जानकारी ली।

ख्याति पहुंची मैहर, एसपी ऑफिस में दी आमद

एक ओर जहां कटनी में विवाद के बाद जांच की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले से स्थानांतरित हुई सीएसपी ख्याति मिश्रा सोमवार को मैहर पहुंची। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमद दी। एसपी सुधीर अग्रवाल से मुलाकात कर आमद दर्ज कराई। डीएसपी ख्याति मिश्रा का स्थानांतरण अमरपाटन अनुभाग के लिए हुआ था। वे एक-दो दिन में अमरपाटन अनुभाग में ड्यूटी ज्वाइन कर सकती हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर जिले में आमद देने के बाद डीएसपी ख्याति मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर बताया कि उन्हें अमरपाटन में ड्यूटी के दौरान खतरे की आशंका है। उनके तहसीलदार पति (दमोह जिले में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा) अमरपाटन में पदस्थ रह चुके हैं। ऐसे में पति के यहां लोकल कनेक्शन के चलते ड्य़ूटी प्रभावित हो सकती है। डीएसपी के आवेदन से वरिष्ठ अधिकारी असमंजस में पड़ गए हैं।

ये है मामला

पूर्व सीएसपी ख्याति मिश्रा व उनके पति दमोह तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के बीच लबें समय से विवाद चल रहा है। पति शैलेन्द्र ने कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि एसपी उनकी पत्नी ख्याति को ब्लैकमेल कर परिवार से दूर करने व संबंध तोडऩे का दबाव बनाते हैं। मुझे भी जान से मारना चाहते हैं। इसके बाद ख्याति ने अपने ही पति के खिलाफ अनर्गल शिकायत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। यह विवाद चल ही रहा था कि सीएसपी का तबादल अमरपाटन एसडीओपी के लिए हो गया। 31 मई को की रात सीएसपी के सरकारी बंगले पर विवाद हुआ था। यहां ख्याति मिश्रा के पिता, मां, नानी, बहन व तहसीलदार पति शैलेन्द्र शर्मा की मां चाची मौजूद थी। इसी दौरान अचानक पुलिस बंगले में पहुंच गई थी और दोनों परिवारों को पकडकऱ महिला थाना में लाकर बंद कर लिया था। ख्याति के पिता व परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। महिला थाना में भी जमकर हंगामा हुआ था। इस विवाद के बाद 1 जून को कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटा दिया गया था।

इनका कहना है

अतुल सिंह, डीआईजी, जबलपुर का कहना है कि सीएसपी बंगले में पूर्व सीएसपी ख्याति मिश्रा व तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के परिजनों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच की जा रही है। पूर्व सीएसपी से भी पूछताछ की गई है। डीएसपी सहित थाना प्रभारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पीडि़त परिवार से चर्चा भी हुई है। जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Updated on:
04 Jun 2025 09:17 pm
Published on:
03 Jun 2025 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर