
Police searched 36 girls
कटनी. पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। मई के पहले 24 दिनों में ही जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुई 36 नाबालिग बालिकाओं को तलाश कर उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इससे परिजनों को बड़ी खुशी मिली है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर 1 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों, महिला प्रकोष्ठ, बाल कल्याण अधिकारी और साइबर सेल की टीमों ने समन्वित प्रयासों से इस अभियान को बेहतर बनाया। अभियान के तहत विशेष ध्यान गुमशुदा बालिकाओं की सुरक्षित वापसी पर दिया गया। इसमें मानव तस्करी के संभावित मामलों पर सतर्कता बरती गई और त्वरित कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया। मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग, सोशल मीडिया, रेलवे स्टेशन एवं अन्य माध्यमों से गहन पड़ताल की गई। टीमों ने विभिन्न राज्यों एवं जिलों में दबिश देकर लापता बालिकाओं को बरामद किया। इनमें से कई बालिकाएं रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, निजी ठिकानों और अन्य स्थानों से मिलीं। हर बरामद बालिका के परिवार से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के बाद सुपुर्द किया गया।
यह है थाना-वार विवरण
(ये आंकड़े 1 मई से 24 मई तक चले अभियान के हैं)
थाना दस्तयाबी
कोतवाली 02
माधवनगर 08
कुठला 02
एनकेजे 01
रंगनाथनगर 01
स्लीमनाबाद 02
बहोरीबंद 02
उमरियापान 02
ढीमरखेड़ा 01
बाकल 03
विजयराघवगढ़ 03
कैमोर 03
बरही 03
रीठी 01
पुलिस ने बच्चियों की तलाश करते हुए थानों में बालिकाओं के के परिजनों को बुलाकर सौंपा है। पुलिस अधिकारी मुस्कान के साथ बालिकाओं को सौंपते नजर आ रहे हैं। समाज में पुलिस की सकारात्मक सक्रियता से बेटियों के परिजनों को बड़ी राहत मिली है। कुछ बेटियां ऐसी हैं तो कच्ची उम्र में बहकावे में आकर, कुछ डाटने के कारण तो कुछ बेवजह घर से चली गईं थीं। कुछ मामलों में तथा कथित प्रेमियों द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया था।
घर से किन्हीं कारणों से लपता हुईं बेटिया देश के दूसरे राज्य में मिली हैं। कहीं पर डरा-धमकाकर बंधक बनाकर रखी गईं थीं तो कहीं पर प्रेमजाल में फंसी हुईं थीं। कुछ बच्चियां परिजनों की डांट से चली गईं थीं। बच्चियों को सुदूर क्षेत्र सहित उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि राज्यों से तलाशा गया है। बेटियों के मिलने की आस खो चुके परिजनों में एक बार फिर थानों की पुलिस ने खुशियां लौटाईं हैं।
अभिजीत रंजन, एसपी ने कहा कि अभियान चलाकर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई कराई गई है। 24 दिन में 36 बालिकाओं की तलाश की गई है जो सभी नाबालिग हैं। यह सिर्फ गुमशुदा बालिकाओं की बरामदगी नहीं, बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में भी एक कदम है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Published on:
26 May 2025 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
