कटनी

बड़ी खुशखबरी: MP में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, थर्ड रेल लाइन से जल्द पूरा होगा सफर

Katni-Bina third line: थर्ड लाइन का निर्माण 35 लाख से ज्यादा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। इस रेल लाइन से यात्री यातायात तेज और आसान होगा, साथ ही रेलवे को अधिक रेवेन्यू भी मिलेगा।

2 min read
Jan 06, 2026
Katni-Bina third line construction (फोटो- Freepik)

MP Railway News:कटनी-बीना रेलखंड में अब जल्द ही दो नहीं तीन लाइनों पर सरपट ट्रेनें दौड़ेगी। करीब 263 किमी लंबे इस रूट में थर्ड लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त मध्य वृत (सीआरएस) 6 व 7 जनवरी को इस ट्रैक का जायजा लेंगे और स्पेशल ट्रेन से गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों की जांच भी करेंगे। कोल रूट होने के कारण एक अत्यंत व्यस्त रूट है। थर्ड लाइन का कार्य पूरा हो जाने से अब इस रूट की व्यस्तता में राहत मिलेगी साथ ही माल एवं यात्री यातायात का संचालन और भी तेज और सुगम हो सकेगा। रेलवे को भी ज्यादा राजस्व मिलेगा।

ये भी पढ़ें

इंदौर में 17 मौतों पर सियासत: BJP विधायक ने डीजे पर चलाई आरती तो कांग्रेस ने बजाया घंटा

लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

जानकारी के अनुसार कोयला परिवहन और 35 लाख से अधिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कटनी-बीना तीसरी लाइन (Katni-Bina third line) का कार्य कराया गया है। कटनी से घटेरा तक तीसरी लाइन मालगाड़ियों के लिए इसी साल शुरू कर दी गई थी। इसके बाद बांदकपुर से दमोह भी शुरू हुई। वर्तमान में पथरिया असलाना के बीच 14 किलोमीटर व बांदकपुर-घटेरा 11 किमी किलोमीटर का शेष कार्य भी पूरा हो चुका है।

6-7 जनवरी को रेलखंड लेगा जायजा

रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त मध्य वृत (सीआरएस) इस 25 किलोमीटर की लाइन का जायजा लेने 6-7 जनवरी को रेलखंड का जायजा लेंगे। इस दौरान सीआरएस यहां बने ब्रिज, कर्व, प्वाइंट सहित अन्य सुरक्षा मानकों की की जांच करेंगे और सीआरएस स्पेशल ट्रेन चलाकर नई लाइन की जांच जाएगी। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि इसके आगे बीना तक काम पूरा हो चुका है।

यह मिलेगी राहत

कटनी-बीना रेलवे लाइन पर रोजाना 70 से अधिक यात्री ट्रेनें और करीब 100 मालगाड़ियां रोजाना आवागमन करती है। ऐसे में दोहरी लाइन पर ट्रैफिक अधिक होने से ट्रेनों को घंटों यहां-वहां खड़े रखना होता है। रोजाना कटनी, दमोह, सागर, बीना स्टेशन से 25 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में इन्हें परेशान होना पड़ रहा है। तीसरी लाइन के बनने के बाद जनता को लाभ मिलेगा और यात्री ट्रेनों को क्लीयर रास्ता मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनों की रफ्तार भी इस रूट में बढ़ जाएगी। मालगाड़ी भी सरपट दौड़ने लगेगी।

इस रूट पर मिलता है सबसे ज्यादा मालभाड़ा

बीना-कटनी रेलखंड पश्चिम मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण रूट है। इस मार्ग से बड़े बड़े पावर हाऊस के लिए कोयला उपलब्ध कराया जाता है। इसी रूट पर सबसे एक दिन में 50 से अधिक मालगाड़ियां इसी रूट से निकलती है। रेलवे को कोयला दुलाई से सबसे अधिक मालभाड़ा इसी रूट मिलता है। तीसरी लाइन बनने के बाद इस मार्ग पर यातायात सुगम जाएगा।

यह जानना भी जरूरी

  • तीसरी लाइन प्रोजेक्ट से कटनी-बीना रेलवे रूट के एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशन नए सिरे से बनाए गए।
  • 12 बड़े, 26 मध्यम और 278 छोटे पुल बनाए गए हैं।
  • 3000 करोड़ के प्रोजेक्ट में263 किमी तीसरी लाइन का हुआ काम
  • तीसरी रेलवे लाइन से कटनी-बीना रूट के 30 रेलवे स्टेशन कनेक्ट होंगे।
  • कटनी-बीना रेलवे ट्रेक के सभी रेलवे स्टेशन के ऑटोमेटिक होंगे एनआई, मेन्युअल सिस्टम होगा बंद। (MP Railway News)

ये भी पढ़ें

23700 करोड़ में बनेगी एक्सप्रेस-वे सड़क, UP-राजस्थान की दूरी घटेगी, गांवों से ली जाएगी जमीन

Published on:
06 Jan 2026 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर