कटनी

Boyfriend shot: प्रेमिका को घर ले जाने आई मां को नाबालिग प्रेमी ने मारी गोली, नाबालिग आरोपी की दबंगई के हैं चर्चे, पढ़ें पूरी स्टोरी

प्रेमिका की मां के सीने के पास लगी है गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में लड़ रही मौत से जंग, बिना शादी के कुछ समय से परिवार से अलग एक साथ रह रहा है नाबालिग प्रेमी जोड़ा...

2 min read
May 12, 2024

कटनी के स्लिमनाबादा थाना इलाके के पड़वार गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाबालिक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां को गोली मार दी है। गोली प्रेमिका की मां के सीने के पास लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि नाबालिग आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ बीते कुछ समय से बिना शादी के लिव इन में घरवालों से अलग रहा था। इतना ही नाबालिग होने के बावजूद आरोपी प्रेमी काफी दबंग है और उसके चर्चे पूरे इलाके में हैं।

बेटी को लेने पहुंची मां तो मारी गोली


जानकारी के अनुसार ग्राम पड़वारा में रह रहे नाबालिक प्रेमी प्रेमिका का कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी प्रेमिका को उसकी मां से दूर अपने साथ लिव इन में रखकर रहा है। कुछ दिन पहले नाबालिग प्रेमी का एक्सीडेंट हो गया था और जब ये बात नाबालिग प्रेमिका की मां को पता चली तो वो उसके घर पहुंची और बेटी को साथ चलने के लिए कहा। बेटी को साथ ले जाने को लेकर इस दौरान मां शिल्पा राजपूत का नाबालिग प्रेमी से विवाद हो गया और नाबालिग प्रेमी ने कट्टा निकालकर प्रेमिका की मां शिल्पा को गोली मार दी। घायल हालत में परिजन शिल्पा को स्लीमनाबाद शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में सिहोरा ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें- Sinful father ने 6 साल तक बेटी से किया रेप, Sexual हार्मोन्स बढ़ाने खिलाता था कैप्सूल, दरिंदगी की दंग करने वाली दास्तां


नाबालिग प्रेमी की दबंगई के हैं चर्चे

बताया गया है कि जिस नाबालिक युवक ने आज अपनी प्रेमिका की मां पर कट्टे से फायर किया वह कम उम्र का होने के बावजूद क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए खासा चर्चित रहता है। बताया जाता है कि उसकी गुंडागर्दी के कारण ही उसने घायल शिल्पा की बेटी को अपने घर में रख रखा है। नाबालिक के पास कट्टा कहां से आया यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना के बाद स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर थाना प्रभारी अखिलेश दहिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- पिता की मौत की खबर सुन बेटी ने दी जान, एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव

Published on:
12 May 2024 06:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर