मुस्कान विश्वास का विमेंस एमपीएल में चयन
कटनी. जिले की होनहार बेटी एचएलसीए क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान विश्वास ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मुस्कान का चयन प्रतिष्ठित विमेंस एमपीएल (मध्य प्रदेश लीग) में हुआ है, जिससे पूरे जिले का गौरव बढ़ा है। मुस्कान विश्वास मूल रूप से शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित रैपुरा गांव की रहने वाली हैं। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को जिंदा रखा। रोजाना गांव से कटनी आकर क्रिकेट अभ्यास करना और गांव में भी निरंतर खुद को निखारते रहना उनके समर्पण और जज्बे का प्रमाण है।
कोच हिमांशु लालवानी ने मुस्कान की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा मुस्कान ने यह उपलब्धि अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगन से हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि यदि मुस्कान विमेंस एमपीएल में शानदार प्रदर्शन करती हैं, तो उनके लिए विमेंस आईपीएल (महिला इंडियन प्रीमियर लीग) के दरवाजे भी खुल सकते हैं, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा मुकाम साबित होगा। इस उपलब्धि पर पूरे जिले में क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। विधायक संदीप जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव राजेश डेविड, और कई पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों ने मुस्कान को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। बेटी जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। मुस्कान की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे कटनी जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी कहानी आज गांवों में छुपी प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।
न तो घूमने का शौक ना ही अन्य बच्चों की तरह टीवी और मोबाइल पर गेम खेलने का। न तो फैशन का मोह है ना ही मेकअप का। न तो बेवजह यहां-वहां घूमने का और ना ही पिकनिक आदि का लुत्फ उठाने का। जज्बा है तो सिर्फ हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम का बैट देखने का और ख्वाहिश है अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने आप को रिप्रजेंट करने की। मुस्कान प्रदेश की टीम से कई बार प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसमें महारथ हासिल करने के लिए पापा पलाश विश्वास को एज-ए कोच चुना था, पापा के साथ मुस्कान प्रतिदिन सुबह दो घंटे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग के साथ खेल की अन्य बारीकियों को सीखते थे। मुस्कान के पापा का सिर्फ यही सपना है कि बेटी इंटरनेशनल टीम में सिलेक्टर होकर देश का नाम रोशन करे। ट्रॉफी और मेडल से देश का मान बढ़ाए।