कटनी

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उमड़ा सैलाब, यहां स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्री हुए रवाना

Prayagrajkubh katni yatri

3 min read
Jan 29, 2025
Prayagrajkubh katni yatri

प्रतिदिन व साप्ताहिक ट्रेनों से 5 हजार से अधिक यात्रियों ने किया त्रिवेणी के लिए कूच, 15 से 18 हजार यात्री ट्रेन व हजारों श्रद्धालु सडक़ मार्ग से रवाना

कटनी. हाथों में बैग, सिर में गर्म कपड़ों की गठरी, पीठ पर लगे बैग, ट्रेन की ओर बढ़ते कदम, जिह्वा पर गंगामैया के जयकारे…। यह नजारा है दो दिनों से शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन का, जहां पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। मंगलवार को प्रयागराज जाने की अजब ललक श्रद्धालुओं में दिखी। हर कोई मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने जाने के लिए आतुर दिखा। एक ओर जहां श्रद्धालुओं में आस्था हिलोर मार रही है, तो वहीं रेलवे, आरपीएफ व जीआरपी भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पूरी चौकसी के साथ 24 घंटे सेवाएं देते हुए हजारों यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
सोमवार रात को महाकुंभ के लिए त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब कटनी जंक्शन पर उमड़ पड़ा। मंगलवार को स्टेशन पर ऐसी भीड़ देखी गई, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। भीड़ को देखते हुए फिर स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने अफसरों से समन्वय बनाया और रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 7 स्पेशल रैक की व्यवस्था की, जिससे 10 हजार से अधिक यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए। वहीं 25 से अधिक रूटीन ट्रेनों का इंतजाम किया, जिनमें सकुशल यात्री आगे बढ़े।

ऐसे रवाना की गईं ट्रेनें
मुख्य रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह 5 बजे एक ट्रेन 20 बोगी का रवाना की गई। इसके थोड़ी देर बाद फिर भीड़ अचानक बढ़ गई, तो रेलवे ने दूसरी ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना की। जैसे ही फिर स्टेशन में सनातनियों का जत्था जुटा तो दोपहर 12 बजे एक और रैक को रवाना किया गया। लगातार यात्रियों का जमावड़ा होता गया और रेलवे ने दोपहर एक बजे व डेढ़ बजे रैक रवाना किया। शाम को भी यात्री पहुंचे और साढ़े नौ बजे रात में व एक ट्रेन साढ़े 10 बजे रात रवाना की गई।

स्टेशन पर चौकसी और कड़ी सुरक्षा
कटनी जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के जवान पूरे स्टेशन पर तैनात हैं। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन के बाहर ठहराव के लिए टेंट लगाया गया है।

यात्रियों की संख्या से रेलवे प्रबंधन सतर्क
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटनी से प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी, इसलिए पहले से ही विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई थी। टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन प्रबंधन की तत्परता के चलते यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। रेलवे प्रबंधन ने भीड़ को संभालने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म और समय पर ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं।

महाकुंभ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था
त्रिवेणी संगम पर स्नान का महत्व समझाते हुए कई श्रद्धालुओं ने बताया कि महाकुंभ में संगम स्नान स्नान सभी पापों का नाश होता है। यह मुहूर्त 144 साल के बाद आया है। इसी आस्था के चलते लोग अपने परिवारों सहित बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं।

अस्टिेंट कमांडेंट ने किया दौरा
स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित प्रयागराज रवाना करने के लिए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित व जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप स्टॉफ के साथ मुस्तैद हैं। वहीं मंगलवार को आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट संजीव राणा पहुंचे और व्यवस्थाओं का न सिर्फ जायजा लिया बल्कि यात्रियों को सुरक्षित टे्रन में सवार कराने जुटे रहे।

पुलिस बन रही मददगार
स्टेशनों में तैनात पुलिस न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रख रही है, बल्कि मददगार भी बन रही है। यात्रियों के सामान को ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है व बच्चों को चढ़ाया जा रहा है। स्टेशन आदि में गुम हो जाने वाले यात्रियों को उनके ग्रुप से मिलाया जा रहा है।

इन इंतजामों से यात्री का सफर हो रहा आसान

  • दोनों रेलवे स्टेशन मुड़वारा व साउथ से उद्घोषणा कर यात्रियों को ला रहे कटनी जंक्शन, फिर यहां से भेज रहे प्रयागराज।
  • ट्रेन के आते ही प्लेटफॉर्म से पुलिस यात्रियों को कर देती है दूर, पूरी सवारी बैठने के बाद गेट बंद कराने के बाद किया जा रहा धीरे-धीरे रवाना।
  • उद्घोषणा के माध्यम से हर ट्रेन की दी जा रही सटीक जानकारी, टीटीई, टीसी, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस लोगों को कर रही जागरूक।
  • स्टेशन में भीड़ बढ़ता देख स्टेशन प्रबंधक करा रहे रैक की व्यवस्था, यात्रियों के पेयजल के साथ सफाई का रखा जा रहा विशेष ख्याल।
  • जिले के हजारों श्रद्धालु सडक़ मार्ग से तीर्थराज प्रयाग के लिए हुए रवाना, मौनी अमावस्या पर करेंगे शाही स्नान।
Published on:
29 Jan 2025 08:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर