कटनी

मेडिकल वेस्ट निपटान में हो रही भारी चूक, लोगों की जान हो रहा यहां पर खिलवाड़

Risk of infection from biomedical in district hospital

2 min read
Nov 19, 2024
Risk of infection from biomedical in district hospital

जिला अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दिनभर फैले रहते हैं सिरींज, खून का थैलियां, संक्रमित सुई व अन्य सामग्री

कटनी. जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और मनमानी ने स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है। लाखों रुपए खर्च कर जबलपुर की एक प्राइवेट कंपनी को मेडिकल वेस्ट के निपटान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, बावजूद इसके उचित निपटान नहीं हो रहा। हालात इतने गंभीर हैं कि पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खुले में मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ हर दिन देखा जा रहा है।
अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सडक़ों पर खुले में मेडिकल वेस्ट का ढेर लगा हुआ है। यहां इस्तेमाल किए गए सिरिंज, ग्लब्स, खून से सने कपड़े, खून की बॉटल और अन्य बायोमेडिकल कचरे को निपटाने की बजाय यूं ही फेंक दिया जा रहा है। इस कचरे को मवेशी खा रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है। हैरानी की बात तो यह है कि जहां पर हद दर्जे की यह लापरवाही हो रही है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर सीएमएचओ कार्यालय है, इसके बाद भी मनमानी जारी है।

परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस स्थिति से आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है। जिला अस्पाल पहुंचने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हो जाते हैं। विकास दुबे, हर्ष तिवारी, मनोज गुप्ता ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते पूरे इलाके में बीमारी फैलने का डर है। अस्पताल जहां बीमारियों का इलाज होना चाहिए, वहीं से बीमारी फैल रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी
हर बरती जा रही गंभीर लापरवाही पर स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में पूरी तरह उदासीन नजर आ रहा है। अस्पताल की ओर से किए जा रहे इस कृत्य पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा जाता न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही, जिससे मनमानी जारी है।

स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा
विशेषज्ञों का कहना है कि खुले में पड़े मेडिकल वेस्ट से गंभीर संक्रमण फैल सकता है। यह न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके अलावा, मवेशियों के जरिए ये संक्रमण अन्य स्थानों तक भी पहुंच सकता है।

प्रशासन से मांग, जल्द हो कार्रवाई
स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान के लिए ठोस व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है। कटनी के जिला अस्पताल की यह लापरवाही जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रशासन को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

वर्जन
खुले में मेडिकल वेस्ट क्यों फेंका जा रहा है, यह गंभीर लापरवाही है। इस मामले में सिविल सर्जन से पूछताछ की जाएगी। लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ठेका एजेंसी मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निपटान क्यों नहीं कर रही है, इसे ठीक कराया जाएगा।
दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर।

Published on:
19 Nov 2024 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर