कटनी

28 हजार 471 उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्टमीटर, 90 हजार का है लक्ष्य

Smart meters are being installed in Katni

2 min read
Feb 14, 2025
Smart meters are being installed in Katni

आधुनिकता व सुविधा को लेकर हो रही पहल, उपभोक्ताओं को दी जा रही पीएफ इंसेंटिव की भी सुविधा

कटनी. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अंतर्गत शहर में विद्युत उपभोक्ताओं के पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदले जाने का कार्य अब तेजी से कराया जा रहा है। शुरुआती दौर में विरोध व भ्रांतियों के चलते लोगों ने विरोध किया, लेकिन जब विभाग द्वारा योजना व फायदों की जानकारी दी गई है तो फिर तय क्षेत्र में मीटर लगाए जाने का काम हो रहा है। इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को सही बिलिंग, पावर फैक्टर इंसेंटिव और पारदर्शी खपत मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं दिए जाने का दावा बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
शहर में कुल 90 हजार ,000 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 39 हजार 192 स्मार्ट मीटर मोंटीकार्लो कंपनी द्वारा लगाए जा रहे हैं, जबकि 50,808 मीटर अल्फानार कंपनी के माध्यम से बदले जाएंगे। मोंटीकार्लो कंपनी ने अब तक 28,471 उपभोक्ताओं के मीटर बदल दिए हैं। शेष उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाने का कार्य कराया जा रहा है। अल्फानार कंपनी द्वारा 15 फरवरी से 50 हजार 808 स्मार्ट मीटर बदले जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

स्मार्ट मीटर के बताए जा रहे फायदे
पावर फैक्टर इंसेंटिव का लाभ: पहले उपभोक्ताओं को पावर फैक्टर इंसेंटिव नहीं मिलता था, लेकिन स्मार्ट मीटर में पावर फैक्टर रिकॉर्डिंग और बिलिंग की सुविधा होने से अब यह संभव हो गया है। इसमें 28,471 उपभोक्ता हर महीने इस इंसेंटिव का लाभ ले रहे हैं। उपभोक्ता अपनी बिजली खपत की जानकारी ‘स्मार्ट बिजली एप’ के माध्यम से देख सकते हैं। साप्ताहिक, मासिक और दो साल तक की खपत का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा।

सोलर नेट मीटरिंग में सुविधा
पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता सोलर नेट मीटर कनेक्शन ले रहे हैं, जिसके लिए स्मार्ट मीटर आवश्यक होता है। यदि उपभोक्ता के पास पहले से ही स्मार्ट मीटर है, तो उसे नया मीटर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

त्रुटिपूर्ण बिलिंग से मिलेगी मुक्ति
पारंपरिक मीटरों में बिल दक्षता एप के माध्यम से फोटो लेकर बिल जारी किए जाते थे, जिससे त्रुटि की संभावना बनी रहती थी। स्मार्ट मीटर से अब बिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित होगी, जिससे गलत बिलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।

वर्जन
शहर में 90 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना है। अबतक साढ़े 28 हजार मीटर लग चुके हैं। 15 फरवरी एक कंपनी 50 हजार से अधिक मीटर लगाने का काम करेगी। स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ताओं को बिजली खपत की सटीक जानकारी, सरकारी सब्सिडी का पूरा लाभ और बिलिंग में पारदर्शिता मिल रही है। यह पहल शहर को आधुनिक तकनीक से जोडऩे और ऊर्जा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम है।
मुकेश मोहबे, शहर अभियंता।

Published on:
14 Feb 2025 09:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर