कौशाम्बी

Babbar Khalsa terrorist: बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार, पंजाब से हुआ था फरार, ISI से सीधा कनेक्शन

Babbar Khalsa terrorist arrested: पंजाब से फरार हुआ बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का खूंखार आतंकी को पंजाब पुलिस और यूपी एसटीएफ ने कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है।

2 min read
गिरफ्तार आतंकी ऑपरेशन के लिए लगाई गई फोर्स

Babbar Khalsa terrorist arrested: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर के रहने वाले लाजर मसीह को गुरुवार की सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्‍वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट और एक समाचार एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है। इसका सीधा संपर्क पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के से है।

Babbar Khalsa terrorist arrested: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के कोखराज थाना इलाके से यूपी
एसटीएफ और पंजाब पुलिस को संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार तड़के यूपी के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। आतंकी का पाकिस्तान स्थित आईएसआई गुर्गों के सीधा संपर्क है।

आतंकी के पास से विदेशी पिस्टल विस्फोटक हैंड ग्रेनेड बरामद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सफेद रंग का पाउडर बरामद हुआ है। इसके अलावा गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) मिला है।

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी से सीधा संपर्क

एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। संदिग्ध आतंकी लजार मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है। लजार मसीह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का बताया जा रहा है।

यूपी से आतंकी पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट:

पंजाब प्रांत से यह खूंखार आतंकी बीते 24 सितंबर 2024 को न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। तब से पंजाब पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही है फिलहाल आतंकी से पूछताछ जारी है। जल्द ही तमाम राज खुल सकते हैं।

Updated on:
06 Mar 2025 11:39 am
Published on:
06 Mar 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर