8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur news: रामपुर में दरोगा ने सरकारी आवास में लगाई फांसी, फंदे से लटकता मिला शव

Rampur news: रामपुर जिले के स्वार कोतवाली में 1995 बैच के सब इंस्पेक्टर ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
Rampur news

दरोगा की फाइल फोटो

Rampur news: यूपी के रामपुर जिले के स्वार कोतवाली में पिछले दो वर्षों से तैनात उप निरीक्षक नायाब खान ने कोतवाली परिसर के अपने सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक और पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का बारीकी से निरीक्षण किया।

Rampur news: रामपुर जिले के स्वार कोतवाली में तैनात 1995 बैच के सब इंस्पेक्टर नायाब खान ने कोतवाली परिसर के अपने सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जाता है कि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। और इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस को जानकारी होते ही कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।इसकी सूचना दी गई। जहां मौके पर पहुंचे रामपुर एस.पी विद्यासागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई।

फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले सब इंस्पेक्टर नायाब खान 1995 में बने थे दरोगा

मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज तहसील के थाना कम्पिल के रहने वाले सब इंस्पेक्टर नायाब खान पुत्र सवीउल्लाह वर्तमान में बरेली के प्रेम नगर थाने में रह रहे थे। पिछले दो वर्षों से वह रामपुर के स्वार कोतवाली में तैनात थे।
बताया जा रहा है। नायाब खान की पत्नी फेमिना खान द्वारा उनके फोन से संपर्क करने किया गया। तो मोबाइल स्वीचआफ मिला। वही परिजनों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार से संपर्क किया तो दोपहर लगभग 12 बजे उन्होने कमरे में जाकर देख तो कमरा अंदर से बंद था। जिस पर उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद सरकारी क्वार्टर सी- 2 के पीछे की खिड़की में झांकर देखा तो उप निरीक्षक नायाब खान फांसी के फंदे से लटके हुए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसपी सहित अन्य अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें:Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा एक की मौत, दो घायल

दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

आत्महत्या किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने फंदे से 100 को उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मृतक नायाब खान के 2 मासूम बच्चे मौ असद खान 10 बर्ष बेटा और अलेना खान 7 बर्ष बेटी तथा पत्नी फेमिना खान 41 बर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।