9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा एक की मौत, दो घायल

Gonda Accident: गोंडा जिले में बाइक ओवरटेक करते समय पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

मृतक की फाइल फोटो

Gonda Accident: गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gonda Accident: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव बहादुरपुर के रहने वाले दो युवक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वही एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

निमंत्रण खाने जा रहे थे एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक

उमरी बेगमगंज थाना के गांव बहादुरपुर के रहने वाले छोटई का 17 वर्षीय पुत्र देशराज, लच्छन पुत्र मंगरे और सतीश पुत्र श्री राम एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहादुरपुर माझा से म्योदा माझा गांव में दावत खाने जा रहे थे। बाइक सवार अपने घर से महज 2 किलोमीटर आगे पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक करने के चक्कर में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को जब तक अस्पताल पहुंचाते तब तक 17 वर्षीय देशराज की मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल लच्छन पुत्र मंगरे और सतीश पुत्र श्री राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:Shravasti News: श्रावस्ती में महिला की हत्या कर झाड़ियां में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी

थानाध्यक्ष बोले- कार्रवाई की जा रही

इस संबंध में उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग