कवर्धा

CG News: 108 संजीवनी एक्सप्रेस में बच्ची का जन्म, मां और बेटी दोनों स्वस्थ

CG News: संजीवनी एक्सप्रेस वाहन 108 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस 108 के ईएमटी ओमप्रकाश सिन्हा व पायलट चंद्रप्रकाश भास्कर जिला अस्पताल कवर्धा के लिए रवाना हुए।

less than 1 minute read
Sep 24, 2025
संजीवनी एक्सप्रेस में बच्ची का जन्म (Photo Patrika)

CG News: संजीवन एक्सप्रेस वाहन 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की तत्परता और ईएमटी की सूझबूझ से एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी।

जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालभवना निवासी गर्भवती महिला पूजा पति नीलकंठ चंद्राकर(22) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरीया में भर्ती कराया। परंतु प्रसव जटिल होने के कारण गर्भवती महिला को उच्च संस्थान जिला अस्पताल कवर्धा के लिए रिफर किया गया( कवर्धा रिफर करने के लिए संजीवनी एक्सप्रेस वाहन 108 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस 108 के ईएमटी ओमप्रकाश सिन्हा व पायलट चंद्रप्रकाश भास्कर जिला अस्पताल कवर्धा के लिए रवाना हुए। रास्ते में रायपुर रोड रानीसागर के पहले गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।

ईएमटी ओमप्रकाश सिन्हा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर अंकित को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया।

संजीवन एक्सप्रेस वाहन 108 टीम ने सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्ची की किलकारी गूंजने लगी। पूजा चंद्राकर ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसके पश्चात मां बेटी को जिला अस्पताल कवर्धा में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने संजीवनी एक्सप्रेस 108 टीम पिपरिया के प्रति हर्ष व्यक्त किया। यह पहला मौका नहीं है जब एंबुलेंस में ही बच्चे का जन्म हुआ हो। महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने पर इसी तरह से प्रसव कराया जाता है।

Published on:
24 Sept 2025 02:28 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर