CG Accident: कवर्धा जिले में थाना रेंगाखार अंतर्गत ग्राम बाबा तलाव मुख्य मार्ग पर कार सवार ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवार को ठोकर मार दी।
CG Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में थाना रेंगाखार अंतर्गत ग्राम बाबा तलाव मुख्य मार्ग पर कार सवार ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने कार चालकाें की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया। ग्राम उसरवाही निवासी चंदू पटेल(35) रोजाना धनिया लेकर कवर्धा मंडी पहुंचता है।
CG Accident: रविवार की सुबह भी वह धनिया बेचकर दोपहर को वापस आ रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे ग्राम बाबा तलाव मुख्य मार्ग के पास कार क्रमांक जीजे 10 बीएफ 0717 सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चंदू पटेल को ठोकर मार दी। कार की ठोकर चंदू दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास लोगों ने देखा तो तुरंत ही एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने के पहले ही गंभीर रुप घायल चंदू ने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर कार के दाएं तरफ जहां गाड़ी टकराई थी वह टायर पंचर हो गया। टायर फटने के कारण कार सवार वहां से भाग नहीं पाए और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। रोते बिलखते परिजन और नाराज ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया।