CG Crime: मध्यप्रदेश में बिकने वाली शराब की छत्तीसगढ़ में खूब डिमांड है। वहीं इसकी तस्करी भी आसानी से की जाती है। इस शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लाने का एक प्रमुख मार्ग चिल्फी भी है।
CG Crime: चुनाव के दौरान जिले के बॉर्डर पर लगातार अवैध रुप से परिवहन किए जा रहे शराब पकड़ी जा रही है। इस बार आबकारी विभाग की टीम ने कुल 24 लाख रुपए के 530 पेटी शराब जब्त की है। यह शराब टमाटर के बीच में रखकर तस्करी की जा रही थी।
मध्यप्रदेश में बिकने वाली शराब की छत्तीसगढ़ में खूब डिमांड है। वहीं इसकी तस्करी भी आसानी से की जाती है। इस शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लाने का एक प्रमुख मार्ग चिल्फी भी है। इसी मार्ग पर मुखबीर से सूचना मिली कि एक वाहन में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। आबकारी टीम ने वहां पर नाकेबंदी की। 12 फरवरी की सुबह आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप आयशर प्रो 3019 छह पहिया वाहन कंटेनर ट्रक वाहन आरजे 11जीसी 2927 की तलाशी ली गई। उक्त वाहन में टमाटर से भरी क्रेट्स रखा था।
इसके बीच में ही बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी हुई थी। कुल 4770 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। मदिरा समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। आरोपी राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव निवासी शिवपुरी मप्र के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
वृत्त प्रभारी बोड़ला अभिनव कुमार रायजादा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 330 पेटी कुल 16500 पाव देशी मदिरा प्लेन नॉन ड्यूटी पैड शराब जिसका बाजार मूल्य 11 लाख 55 हजार रुपए होता है। वहीं 200 पेटी कुल 10000 नग पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की नॉन ड्यूटी पेड जिसका बाजार मूल्य 13 लाख 50 हजार रुपए होता है जब्त किया गया। यह शराब केवल मध्य प्रदेश राज्य में बिक्री किया जा सकता है जिसे छत्तीसगढ़ में अवैध रुप से परिवहन किया जा रहा था।