Kawardha News: पलानसरी में सोने चांदी की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर के लीकेज होने के चलते हुआ बड़ा हादसा। दुकान के मालिक को गंभीर चोटें आई।
Chhattisgarh Incident: कवर्धा पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम पलानसरी में एक ज्वेलरी दुकान में गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया। इससे वहां के मालिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना शनिवार की सुबह की है। ग्राम पलानसरी निवासी महेन्द्र सोनी सुबह अपनी ज्वेलरी शॉप पहुंचा। दुकान में सोने-चांदी की सफाई के लिए गैस सिलेण्डर रखा हुआ था। जैसे ही उसे चालू किया वह ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से पूरा गांव में हडकंप मच गया। संभवत: पाइप लिकेज हो चुका था जिसके कारण एकाएक आग लगी और सिलेण्डर ब्लास्ट फट गया। इससे महेन्द्र सोनी बुरी तरह से घायल हो गया। दुकान के पीछे ही उनका मकान है।
घायल महेन्द्र को तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट से दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गए। कूलर, टीवी भी पूरी तरह से तबाह हो गए। नगदी राशि जल गए। सोने-चांदी के कुछ जेवरात थे वह भी जल गए। फिलहाल पांडातराई पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।