8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IED Blast in Sukma: सुकमा में IED ब्लास्ट से महिला की मौत, नक्सलियों के इस करतूत से दहल उठा गांव

IED Blast in Sukma: सुकमा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी बम IED Blast के ब्लास्ट होने से महिला की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

IED Blast in Sukma: सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से गांव दहल उठा। बताया जा रहा है कि सुकमा जिले में एक गांव से सटे जंगल में ​IED ब्लास्ट (IED Blast)से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामल किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका का है।

यह भी पढ़ें: Congress Fact Finding Meeting: दिल्ली में कल होगी कांग्रेस के हार पर चर्चा, पूर्व CM और PCC चीफ दीपक बैज बैठक के लिए हुए रवाना

IED Blast in Sukma: इलाके में फैली सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी। महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी। इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आई गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Sukma Naxal News: नक्सलियों ने परिजनों के सामने काटा पूर्व सरपंच का गला, भयभीत महिला ने लगाई फांसी, 18 लोगों को मारना चाहते हैं…

IED Blast in Sukma: आईईडी ब्लास्ट (IED Blast)होते से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। यह घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है।