कवर्धा

CG News: युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, BEO कार्यालय का घेराव..

CG News: हजारों शिक्षकों के पद को खत्म करने की नीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कबीरधाम जिले के ब्लॉक स्तर पर बीईओ कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया गया।

2 min read
Jun 13, 2025
CG News: युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, (photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा विभाग में नए सेट अप के नाम पर युक्तियुक्तकरण के तहत बड़ी संख्या में स्कूल को बंद करने और हजारों शिक्षकों के पद को खत्म करने की नीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कबीरधाम जिले के ब्लॉक स्तर पर बीईओ कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया गया।

CG News: युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कोंग्रेसी

जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व ब्लॉक शिक्षा कार्यालय कवर्धा का घेराव किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करती है। कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा सरकार की शिक्षा विभाग में नए सेट अप के नाम पर युक्तियुक्तकरण के तहत लगभग 10463 स्कूल को बंद करने और 45000 शिक्षकों के पद को खत्म करने की नीति का विरोध करना था।

कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वह अपनी इस नीति को तुरंत वापस ले और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए। सभा के पश्चात रैली के शक्ल में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक शिक्षा ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। बाद में कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बीईओ कार्यालय का घेराव

कांग्रेस पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वह अपनी इस नीति को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में कवर्धा ग्रामीण अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी, कवर्धा शहर अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, लालजी चंद्रवंशी, संगठन महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी, ईश्वर शरण वैष्णव, संतोष यादव, महेन्द्र कुंभकार, नीलकंठ साहू, प्रशांत परिहार, भीषम पांडेय, सत्येन्द्र वर्मा सहित बड़ी संया में उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में जिले के सहासपुर लोहारा और ठाठापुर में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए बीईओ कार्यालय का घेराव किया। इससे पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया।

Published on:
13 Jun 2025 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर