कवर्धा

Corona Virus in CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज, रहें सावधान…

Corona Virus in CG: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। दो दिन पहले ही बिलासपुर में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मिले।

2 min read
Jun 08, 2025
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज(photo-unsplash)

Corona Virus in CG: सावधान रहिए, क्योंकि प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण की जानकारी मिल रही है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। दो दिन पहले ही बिलासपुर में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मिले। ऐसे में सावधानी आवश्यक हो चुका है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार व शासन द्वारा सभी जिले को तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दी जा चुकी है। इसे लेकर कबीरधाम जिले में तैयारी शुरु हो चुकी है। हालांकि जिले में फिलहाल तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन न जाने कब संक्रमित मिल जाए जाए कुछ कहा भी नहीं जा सकता। इसके चलते सावधानी बरतते ही जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व मॉकड्रिल भी किया गया।

Corona Virus in CG: जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड किया आरक्षित

सीएमएचओ डॉ.बीएल राज ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 बेड आइसोलेशन वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा केस बढ़ने पर यहां पर 10 बेड और अर्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड आरक्षित किया जाएगा। कुल 30 बेड आरक्षित माना जा रहा है, ताकि एकाएक जब कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने लगे तो किसी तरह की परेशानी न हो। सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी व लगातार बुखार होने से ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि इसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़ में जाएं तो मॉस्क जरूर पहनें। लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं।

आइसोलेशन वार्ड के अलावा जांच के लिए कीट और मशीन तैयार किया जा चुका है। पर्याप्त मात्रा में कीट उपलब्ध हैं। ट्रू नॉट की मशीन जिला अस्पताल में पहले से है। वहीं अब यहां पर आरटीपीसीआर जांच की भी मशीन लाने की तैयारी है। मतलब ट्रू नॉट में कोरोना के सिस्टमस होने के बाद पता नहीं चलता तो आरटीपीसीआर द्वारा जांच किया जा सकेगा।

यदि यह मशीन यहां पर उपलब्ध हो जाएगी तो आरटीपीसीआर सेम्पल रायपुर भेजने की आवश्यकता ही नहीं होगी। अभी की स्थिति में यदि कोरोना जांच करानी है तो उसके लिए जिला अस्पताल में व्यवस्था किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया।

Published on:
08 Jun 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर