कवर्धा

Kawardha News: बजट में विकास कार्यों को मिली मंजूरी, 100 करोड़ से अधिक राशि का मिला प्रावधान, जानें पूरी Detail..

Kawardha News: कवर्धा जिले में हाल ही में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ के बजट में कबीरधाम जिले के समग्र विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

1 minute read
Mar 07, 2025

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हाल ही में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ के बजट में कबीरधाम जिले के समग्र विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। वर्ष 2025-26 में जिले के विकास के लिए 100 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। इस राशि से 8 प्रमुख विभागों के अंतर्गत 89 निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। बजट में कबीरधाम जिले के विकास के लिए 100 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान कर 8 प्रमुख विभागों के अंतर्गत 89 कार्यों को मंजूरी दी गई है।

Kawardha News: जिले में 89 कार्यों को मिली मंजूरी

इनमें सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई, परिवहन, स्वास्थ्य, नगरीय ग्रामीण विकास और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके तहत लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 70 कार्य के लिए 73 करोड़ 33 लाख 2 हजार रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 1 कार्य के लिए 2 करोड़ 60 लाख रूपए, जल संसाधान विभाग के अंतर्गत 8 कार्यों के लिए 9 करोड़ 15 लाख रुपए, परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, विधि विभाग के अंतर्गत 1-1 कार्य के लिए 3 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपए, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1 कार्य के लिए 11 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 4 कार्य के लिए 9 करोड़ 50 लाख रुपए, पंचायत विभाग के अंतर्गत 2 कार्य के लिए 1 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपए से अधिक के कार्य शामिल है।

समग्र विकास…

बजट में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण सहित समग्र विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। जिले के दुर्गम क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे परिवहन सुविधाएं सुगम होंगी। साथ ही सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों की जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिससे कृषि उत्पादन को नई दिशा मिलेगी।

Published on:
07 Mar 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर